गया. बिहार के गयाजी जिले के बोधगया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की और इसे गयावासियों के लिए ‘महानवमी’ का तोहफा बताया.

मांझी ने अपनी X पोस्ट में लिखा- “लिजिए भाई गया जी के लिए महानवमी के दिन एगो आउर खुशखबरी सुन लिजिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कृपा से बोधगया में केंद्रीय विद्यालय खुलने की दिशा में हमारा प्रयास सफल हो गया है. अब बोधगया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होगी.”

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी पहल

बोधगया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा. अभी तक गया जिले के ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों के विद्यार्थियों को बेहतर सरकारी स्कूलों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से न केवल स्थानीय छात्रों को फायदा होगा, बल्कि बोधगया जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और बौद्ध धर्म के केंद्र को भी एक बड़ी शैक्षणिक सुविधा मिलेगी.

प्रधानमंत्री मोदी को दिया श्रेय

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता और विकास की सोच का परिणाम है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में गया और बोधगया के विकास के लिए और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं.