Bihar Next CM: एनडीए (NDA) जबरदस्त बहुमत के साथ एक बार फिर बिहार की सत्ता में वापसी की है। 243 सीटों वाल बिहार विधानसभा में NDA 207 सीटों पर आगे है। इसमें बीजेपी 95, जेडीयू 84, एलजेपी 20, हम 5, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटों पर आगे चल रही है। एनडीए का प्रदर्शन इतना जबरदस्त रहा है कि वो नीतीश कुमार के बिना भी बहुमत का आंकड़ा पार कर रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 122 है। एनडीए की 209 सीटों में से जेडीयू (JDU) की 84 सीटें निकाल दें तो ये 125 हो रहा है।
इधर बिहार में एनडीए ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गठबंधन 208 सीटों पर आगे चल रहा है। इससे पहले 2010 में उसने 206 सीटों पर जीत हासिल की थी। उधर, कांग्रेस का ग्राफ गिरता जा रहा है, वो सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है। आरजेडी का भी इस चुनाव में बुरा हाल रहा है। वो 23 सीटों पर आगे है।
नीतीश कुमार को CM बनाने पर NDA में सस्पेंस
जबरदस्त बहुमत के बाद भी CM बनाने पर NDA में सस्पेंस बरकरार है। बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमने बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है। सीएम कौन होगा इसका फैसला पांचों पक्ष मिलकर तय करेंगे। एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के अलावे जीतन राम मांझी की पार्टी हम, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएमएल और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर शामिल हैं।

जेडीयू बोली- नीतीश ही रहेंगे सीएम, फिर पोस्ट को डिलिट किया
बिहार चुनाव में जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी 82 सीटों पर आगे है। नतीजों से गदगद जेडीयू ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम रहेंगे. पार्टी ने लिखा, न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

