कुंदन कुमार/पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पटना समेत अन्य जिलों में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार अब अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पूरा कराने के लिए व्यापक तैयारी की है। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। जिला प्रशासन की ओर से सभी नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। हर नामांकन केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैल सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने बताया कि नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने सभी एसडीओ, एसडीपीओ और दंडाधिकारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने सभी नामांकन केंद्रों के बाहर निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

100 मीटर की परिधि में एक साथ तीन से अधिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत दी गई है। किसी भी तरह के जुलूस, प्रदर्शन या नारेबाजी पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

चुनाव आयोग का पारदर्शिता पर जोर

इस बार चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों से पारदर्शिता पर जोर देते हुए नामांकन प्रक्रिया को डिजिटल रूप में पूरा करने की दिशा में कदम उठाया है। प्रत्याशियों को अपने सभी शपथ पत्र, संपत्ति का ब्योरा और आपराधिक मामलों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। साथ ही उसी की हार्ड कॉपी नामांकन स्थल पर भी जमा करनी होगी। इससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और जो उम्मीदवार नामांकन वापस लेना चाहेंगे वे 20 अक्टूबर तक ऐसा कर सकेंगे। मतदान की तारीख 6 नवंबर निर्धारित की गई है। इस दिन जिले के सभी 5665 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। प्रशासन ने मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है और मतदाता सूची का अद्यतन कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

जानें कहा कहा जमा होंगे फॉर्म

विधानसभावार नामांकन स्थलों की बात करें तो मोकामा में समेकित भवन स्थित एसडीओ बाढ़ का कक्ष, बाढ़ में भूमि सुधार उपसमाहर्ता का कार्यालय, बख्तियारपुर में पटना कलेक्ट्रेट स्थित उपविकास आयुक्त का कक्ष, दीघा में सदर एसडीओ का कक्ष, बांकीपुर में भूमि सुधार उपसमाहर्ता (सदर) का कक्ष और कुम्हरार में विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन का कक्ष निर्धारित किया गया है। इसी तरह पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी संबंधित एसडीओ कार्यालयों को नामांकन स्थल बनाया गया है।

कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई

इस बीच, पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उन लोगों को राहत दी है जिनका नाम मतदाता सूची से हट गया है। ऐसे लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत, ब्लॉक स्तर पर पारा विधिक स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है जो मतदाताओं की मदद करेंगे ताकि उनका नाम फिर से मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। इसके लिए जिला स्तर पर एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां पैनल अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है।

अलर्ट मोड पर है प्रशासन

पटना प्रशासन का कहना है कि इस बार चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित होगी। हर प्रत्याशी को समान अवसर मिलेगा और मतदाताओं के भरोसे को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी। उम्मीदवारों के पास केवल 6 दिन का समय पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है। शनिवार और रविवार को अवकाश रहने के कारण उम्मीदवारों के पास नामांकन दाखिल करने के लिए केवल 6 दिन का समय रहेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी जिलों के डीएम को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने नामांकन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, वीडियोग्राफी और अधिकारियों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

नामांकन के दौरान उम्मीदवार अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष फॉर्म भरेंगे। उन्हें यह भी बताया गया है कि नामांकन के समय कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं और कितने समर्थकों को साथ लाने की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन का दावा है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी।