bihar patna congress rjd meeting news पटना। एक दिन पहले दिल्ली में तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा था कि, भाजपा ने उन्हें ‘हाईजैक’ कर लिया है और चुनावी लाभ के लिए उन्हें एक चेहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है। इसके बाद पूरे दिन आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। दोनों पाटियों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी अपनी पार्टी के जीते के दावे करते रहे।
पटना में एक और बैठक होने वाली है
उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच कल दिल्ली में हुई बैठक पर राज्य कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, “यह एक अच्छी बैठक थी। हमने बिहार के लिए रणनीति पर (bihar patna congress rjd meeting) चर्चा की। कल पटना में एक और बैठक होने वाली है। हम गठबंधन के हिस्से के रूप में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।”
कौन होगा सीएम फेस?
लालू यादव समेत आरजेडी के सभी नेता तेजस्वी यादव को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन इंडी गठबंधन ने ऑफिसियल तौर पर इस पर कुछ भी नहीं कहा है।
मुख्यमंत्री के चेहरे पर आपसी सहमति बनाएंगे
बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बताया 17 अप्रैल को पटना में भी एक बैठक होगी, जिसमें चुनावी एजेंडा, सीटों का बंटवारा और मुख्यमंत्री के चेहरे पर सभी सहयोगी दल आपसी सहमति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी हम शुरुआत कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें