पटना। बिहार में हाईजैक पर सियासत शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल और जनता यूनाइडेट दल के बीच वार पलटवार जारी है। दरअसल, राजेडी ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है। तो वहीं अब जेडीयू ने सवाल पूछते हुए कहा कि लालू यादव को किसने हाईजैक किया है ?
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर सियासत शुरू हो गई है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को किसने हाईजैक किया है। टिकट वितरण में कहा हैं लालू यादव ?
ये भी पढ़ें: ‘चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं तेजस्वी यादव’, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व डिप्टी सीएम पर बोला जमकर हमला
लालू को हंसने के लायक भी नहीं छोड़ा
नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘झारखंड में शिबू सोरेन को किसने हाईजैक कर लिया ? मुलायम सिंह यादव को किसने हाईजैक किया था ? परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोगों का यही हश्र होता है। आज बेटे ने लालू प्रसाद को मुस्कुराने लायक भी नहीं छोड़ा है।
तेजस्वी यादव सत्ता के लिए व्याकुल
वहीं JDU के एमएलसी खालिद अनवर ने भी तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के बड़े नेताओं को भी गिरफ्तार कराया और आरजेडी के बड़े नेताओं को भी गिरफ्तार कराया है। नीतीश कुमार पर हाईजैक का आरोप लगाकर तेजस्वी यादव यह बता रहे हैं कि वह सत्ता में आने के लिए व्याकुल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की विधायकी पर खतरा! रद्द हो सकती है विधानसभा की सदस्यता ? JDU ने EC को सौंपा 700 पन्नों का हलफनामा
तेजस्वी ने झारखंड में दिया था ये बयान
आपको बता दें कि झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है। इसे लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को चतरा पहुंचे थे। जहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रश्मि प्रकाश के पक्ष में आयोजित विशाल नामांकन सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा ने उनके चाचा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी के इस बयान पर अब बिहार की सियासत गरमा गई है।
झारखंड में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RJD
झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट पर चुनाव लड़ेगी। RJD ने देवघर से सुरेश पासवान को राष्ट्रीय जनता दल ने प्रत्याशी बनाया है। गोड्डा से संजय प्रसाद यादव को उम्मीदवार घोषित किया है। कोडरमा से सुभाष यादव, चतरा से महिला प्रत्याशी पर दांव खेला है। यहां से रश्मि प्रकाश को चुनावी मैदान में उतारा है। विश्रामपुर सीट से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद सीट से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया है।
दो फेस में होगी वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक