bihar pink bus service पटना। चुूनाव से पहले बिहार में महिलाओं को एक सौगात मिलने जा रही है। इस सौगात से न सिर्फ महिलाओं को कहीं आने जाने में सुविधा मिलेगी बाल्कि सुरक्षा के साथ यात्रा कर सकेंगी। दरअसल ​बिहार सरकार जल्द ही अपने राज्य में पिंक बस सेवा शुरू करने जा रही है।

बस में कुल 22 सीटें होंगी।

सरकार की राज्य में पिंक बस जल्द शुरू करने की तैयारी है। यह सुविधा महिलाओं को जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी। पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में यह सेवा शुरू की जाएगी। बस में कुल 22 सीटें होंगी। जीपीएस सिस्टम से हर मार्ग की निगरानी होगी। बस रोपड़ (Punjab) से आएगी।

बसों को CNG युक्त रखा गया

इन बसों का संचालन पूरी तरह महिला ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा किया जाएगा। इसके लिए BSRTC ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल रखी गई है. महिला ड्राइवर के लिए 25 और कंडक्टर के लिए 250 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन फिलहाल ऑफलाइन ही लिए जा रहे हैं। बसों को CNG युक्त रखा गया है और शुरुआत में इन्हें गांधी मैदान से चलाया जाएगा। हर दिन सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी।

पांच प्रमुख रूटों पर चलेगी बस


बस पटना के पांच प्रमुख रूट गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन, पटना एम्स, पटना साहिब स्टेशन और दानापुर बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ा गया। बसों का ठहराव स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रमुख बाजारों के पास होगा ताकि महिला यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।माना जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद यानि जून माह में पिंक बस सेवा का विधिवत परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.