Sanjeev Mukhiya News: नीट व शिक्षक भर्ती समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक का मुख्य सरगना संजीव मुखिया के खिलाफ बिहार पुलिस ने 3 लाख का इनाम घोषित किया है. पेपर लीक के आरोपी संजीव मुखिया के साथ ही दो अन्य अपराधियों शुभम कुमार, राजकिशोर कुमार पर भी (1-1 लाख का) इनाम घोषित किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) कुंदन कृष्णन की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है.
पता बताने वालों का नाम गुप्त रखेगी पुलिस
इनाम की घोषणा होने के साथ ही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने संजीव मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर उसकी तलाश तेज कर दी है. कुछ दिनों पहले तक उसके नेपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसे देखते हुए उसे गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई है. विभिन्न मामलों में वांछित फरार अपराधकर्मियों का पता बताने वाले या उनकी जानकारी देने वालों को बिहार पुलिस इनाम देगी और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
पेपर लीक मामले में जेल में बंद है बेटा
नालंदा जिले के नगरनौसा थानाक्षेत्र के रहने वाले संजीव मुखिया के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं. वह इन 4 कांडों में फरार चल रहा है. इओयू को मुखिया की लंबे समय से तलाश है. पिछले कई प्रतियोगी परीक्षाओं में उसके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल होने की बात आई है.
वह नालंदा के ही नूरसराय वानिकी कालेज में वह तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था. पद पर रहते हुए उसने अपने बेटे डा. शिव के साथ मिलकर पेपर लीक और परीक्षा में धांधली का बड़ा नेटवर्क तैयार किया. उसका बेटा सिपाही बहाली पेपर लीक मामले में अभी जेल में बंद है. संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ सकती है.
मुखिया के संबंधित ठिकानों पर हो चुकी है छापेमारी
गौरतलब है कि संजीव मुखिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए इओयू की टीम ने उसके घर समेत अन्य संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में निवेश से लेकर जमीन-जायदाद के कागजात बरामद किये गये थे. इस मामले की जांच फिलहाल चल रही है. वहीं, अब बिहार पुलिस द्वारा उसपर 3 लाख का इनाम जारी होने के बाद यह कार्रवाई और तेज हो सकती है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें