कुंदन कुमार, पटना। गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या के मामले में बिहार पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के अनुसार टीम ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर इस हत्याकांड में शामिल 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, इन सभी से पूछताछ पश्चिम बंगाल में ही की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा।
अस्पताल में घुसकर की थी हत्या
गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा का इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी, जिससे पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। वारदात के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया, हालांकि पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मुख्य आरोपी तौसीफ अभी भी फरार
सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड में तौसीफ उर्फ बादशाह को मुख्य आरोपी माना जा रहा है, जो अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसके साथ मन्नु सिंह, बलवंत, अभिषेक, नीलेश, सूर्यमान और नीशू सहित कुल 10 शूटरों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों के पश्चिम बंगाल में छिपे होने की जानकारी मिलते ही STF की टीम को फ्लाइट से रवाना किया गया था। छापेमारी का नेतृत्व वरीय अधिकारियों की निगरानी में किया गया।
शेरू सिंह से भी पूछताछ
पुलिस का कहना है कि चंदन मिश्रा की हत्या उसके दोस्त शेरू सिंह, जो अब उसका दुश्मन बन गया है ने करवाई है। फिलहाल वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से भी पूछताछ की है, जिससे इस हत्याकांड के पीछे की साजिश का और खुलासा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘सुशासन बाबू’ के राज में ‘कुशासन’! बिहार में अब डॉक्टर को बदमाशों ने मारी गोली, 3 राउंड की फायरिंग, हालत गंभीर
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें