Nalanda News: बिहार के नालंदा का एक वीडियो आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विद्यालय के हेड मास्टर और शिक्षक दोनों नशे में धुत्त दिख रहे हैं. हेडमास्टर और शिक्षक को नशे की हालत में देख ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और इसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी. मजे की बात ये रही की मौके पर पहुंचे पुलिस भी शराब के नशे में धुत्त नजर आए.
ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
दरअसल ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शिक्षकों को अपने साथ ले जाने लगी. लेकिन पुलिस टीम का एक सिपाही सीधे-सीधे नहीं चल पा रहा था. वो भी शराब के नशे में लग रहा था. वहीं, सिपाही को जब ग्रामीणों ने शराब पीने की बात कही तो वब भागने लगा. उसी दौरान पूरी घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
थानाध्यक्ष ने की शराब पीने की पुष्टी
मामले को लेकर दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि, दोनों शिक्षक शराब के नशे की हालत में पकड़े गए हैं. ग्रामीणों ने मामले की सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची. जांच होने के दौरान शराब पीने की पुष्टी हुई है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जब थाना प्रभारी से पूछा गया कि वायरल वीडियो में एक सिपाही भी शराब के नशे में धुत होने की चर्चा है इस पर थाना प्रभारी ने बताया कि, सिपाही शराब ने नशे में नहीं था.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में मानव तस्कर के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 19 बच्चों को चंगुल से छुड़ाया, 4 तस्कर गिरफ्तार