कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को आयोजित बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान जिस तरह से अभ्यर्थियों ने हंगामा और प्रदर्शन किया. इसको लेकर अब पटना पुलिस 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पुलिस परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान में जुटी हुई है. 

जानबूझकर हंगामा 

अगमकुंआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सेंटर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आलोक कुमार के अनुसार मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान में जुटी हुई है. परीक्षा केंद्र के अगल-बगल का सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द वैसे लोगों की पहचान की जाएगी, जो जानबूझकर हंगामा कर रहे थे. पुलिस वैसे लोगों पर कार्रवाई करने का भी मन बना लिया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के नए DGP के तेवर सख्त, अपराधियों के लिए दे दिए बड़े निर्देश