पटना। बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़े पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता अरवल जिले के रहने वाले राजकिशोर कुमार (35) को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही परीक्षा है जिसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 9 जून 2023 को विज्ञापन संख्या 01/2023 जारी कर 21,391 रिक्तियों की बहाली की घोषणा की थी। भर्ती को लेकर लाखों युवाओं में उत्साह था, लेकिन प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए थे।

एक साल से था फरार

इस मामले में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 16/2023 दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया था। तभी से राजकिशोर फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। लगातार निगरानी और छापेमारी के बाद आखिरकार उसे दबोच लिया गया।

एडमिट कार्ड बरामद

गिरफ्तारी के दौरान राजकिशोर के पास से मोबाइल फोन, CTET, बिजली विभाग और सिपाही भर्ती परीक्षा सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बरामद किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि उसने दर्जनों अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें परीक्षा में पास कराने का भरोसा दिलाया था। पुलिस को एक लंबी सूची भी मिली है जिसमें अभ्यर्थियों के नाम, जिला, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा तिथि और बुकलेट नंबर तक दर्ज हैं।

1.50 करोड़ रुपए का लेन-देन मिला

प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि राजकिशोर ने इस अवैध धंधे से अब तक लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। यही नहीं, पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि वह पहले भी कई बार ऐसी धोखाधड़ी में शामिल रहा है। बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ही अरवल पुलिस ने उसे वॉकी-टॉकी और ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा था। उस समय उसके खिलाफ अरवल थाना कांड संख्या 504/23 में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 120 (बी), 414, आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) और बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जांच जारी, कई और नाम आ सकते हैं सामने

EOU की टीम अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उन सभी लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है जो इस नेटवर्क में शामिल रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं, जिससे इस संगठित परीक्षा माफिया गिरोह का पूरा चेहरा उजागर होगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें