कुंदन कुमार/पटना। स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर तुरंत कार्रवाई की जाए। खुफिया तंत्र को एक्टिव कर हर संदिग्ध गतिविधि पर कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग हो रही है।
खास इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने बताया कि 15 अगस्त के अगले ही दिन 16 अगस्त को मुस्लिम समुदाय का पर्व चेहल्लुम है। इसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां एसपी, डीएम और दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति बनी रहे।
ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी
चेहल्लुम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एडीजी दराद ने कहा यह मातम का पर्व है, इसलिए डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों पर भारतीय दंड संहिता और सीसीए के तहत कार्रवाई होगी।
8 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी अलर्ट पर
असामाजिक तत्वों पर खास निगरानी रखी जाएगी। एडीजी ने बताया कि बिहार पुलिस के पास 8 000 से अधिक ट्रेनी रिक्रूट, सैप की 40 कंपनियां, 12 अतिरिक्त डीजी रिजर्व और सीआरपीएफ की 7 कंपनियां मौजूद हैं। इन बलों को जरूरत के मुताबिक तैनात किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें