Aryama Deepthi: पटना में 26 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई कृषि अधिकारी अर्यमा दीप्ति को छपरा से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। अर्यमा दीप्ति बिहार के बख्तियारपुर में अथमलगोला प्रखंड के कृषि विभाग बीटीएम पद पर तैनात हैं, पुलिस ने अब उनके लापता होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हालांकि इस मामले पर पुलिस और ससुराल पक्ष के अलग-अलग बयान ने मामले को और पेचीदा बना दिया है।

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि अर्यमा दीप्ति 26 दिसंबर को अपने सहेली को जन्मदिन की सरप्राइज देने छपरा गई थीं, जिसके बाद मोबाइल डिसचार्ज होने के बाद परिवार व अन्य लोगों से उसका संपर्क टूट गया। हालांकि ठिक उसके उलट ससुराल वालों का कहना है कि दीप्ति ने बिना बताए घर छोड़ दिया। साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाया कि दीप्ति का किसी अन्य युवक के साथ अफेयर चल रहा है।

वहीं, जांच में जुटी पुलिस को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का वीडियो हाथ लगा, जिसमें दीप्ति एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। पूछताछ में अर्यमा ने उस युवक को अपनी चचेरी मौसी का बेटा बताया। पांच घंटो तक चली पूछताछ के बाद अर्यमा अपने पति के साथ ससुराल न जाकर अपने बहन के घर चली गई।

ससुराल वालों का कहना है कि दीप्ति ने साफ-साफ ससुराल आने से मना कर दिया। ऐसे में अर्यमा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। ससुराल वालों का कहना है कि अगर अपनी सहेली को सरप्राइज ही देना था तो उसने यह बात घरवालों को क्यों नहीं बताई? उसे इसकी जानकारी अपने पति को देनी चाहिए थी।

इतना सबकुछ होने के बाद जब अर्यमा की सास को यह पता चला की उनकी उनके बेटे के साथ घर जाने को राजी नहीं है और वह अपने बहन के घर चली गई। तो उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि इस घटनाक्रम से उनके सम्मान और मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाला है।

ये भी पढ़ें- Bihar Schools Closed: नवादा में 4 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, भीषण ठंड को देखते हुए DM ने जारी किए आदेश