Bihar Jobs News: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 16 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड आज रात 12 बजे से जारी होगा. अभ्यर्थी csbc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

आज जारी होगा एडमिट कार्ड

यह एडमिट कार्ड केवल 16 जुलाई को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जारी किया जा रहा है. सीएसबीसी ने पहले ही एग्जाम सिटी और उम्मीदवारों के अनुसार परीक्षा तिथि जारी कर दी थी. सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड उनकी परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा.

ये रही परीक्षा की तिथियां

यह भर्ती परीक्षा कुल 6 दिनों में आयोजित की जाएगी. 16 जुलाई (बुधवार), 20 जुलाई (रविवार), 23 जुलाई (बुधवार), 27 जुलाई (रविवार), 30 जुलाई (बुधवार) और 3 अगस्त (रविवार) 2025 को होगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी-अपनी परीक्षा तिथि के अनुसार समय पर एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें.

ये भी पढ़े- Bihar News: शिक्षकों के लिए तृतीय सक्षमता परीक्षा तिथि घोषित, इन अभ्यर्थियों को बिना आवेदन मिलेगा दोबारा मौका