Bihar Police Result 2024: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती के लिए अब फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा के आधार पर 1,07,079 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट (PET) के लिए चयन हुआ है.
बता दें कि परीक्षा का आयोजन बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए किया गया था. सीएसबीसी द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को आयोजित की गई थी.
फिजिकल टेस्ट का होगा आयोजन
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती के लिए अब फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा के आधार पर 1,07,079 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट (PET) के लिए चयन हुआ है. चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर आज गुरुवार (14 नवंबर) को अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर फिजिकल टेस्ट के लिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
दोबारा हुई थी पुलिस परीक्षा
बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था, जबिक परीक्षा में 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी पास हुए हैं. बिहार में 38 जिलों में 545 सेंटर्स पर पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा ली गई थी.
बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को हुआ था, जिसका पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आयोग ने दूबारा 7 से 28 अगस्त कर परीक्षा का आयोजन कराया था.
ये भी पढ़ें- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
56 ट्रांसजेंडर का भी हुआ चयन
फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित सबसे अधिक 42,780 अभ्यर्थी गैर आरक्षित वर्ग के हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वालों की संख्या 10,700 है. वहीं अनुसूचित जाति से 17,000, अनुसूचित जनजाति से 1,140, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 19,210, पिछड़ा वर्ग से 12,850 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसके अलावा 56 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. फिजिकल के लिए पिछड़े वर्ग से 3275 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव पर पूर्व सांसद आनंद मोहन का बड़ा बयान, इशारों ही इशारों में प्रशांत किशोर के लिए कही ये चुभने वाली बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक