दरभंगा। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित प्रवर्तन अवर निरीक्षक (Enforcement Sub-Inspector) की प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को समाहरणालय स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षा की ब्रीफिंग आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन से जुड़ी विस्तृत गाइडलाइन दी।

परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी

यह परीक्षा 7 सितंबर 2025 (रविवार) को जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त, पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। हर केंद्राधीक्षक कक्ष में हॉटलाइन (VoIP) फोन उपलब्ध होगा। इसके साथ ही बायोमेट्रिक जांच, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी।

उपस्थित रहना अनिवार्य होगा

अपर समाहर्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली जाएं। सभी वीक्षक और कर्मियों को आयोग द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका का प्रशिक्षण दिया जाएगा। परीक्षा दिवस पर सभी अधिकारियों को सुबह 7 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

प्रवेश व्यवस्था सख्त

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। बिना एडमिट कार्ड और पहचान-पत्र के एंट्री वर्जित रहेगी। प्रवेश द्वार पर पुरुष अभ्यर्थियों की जांच पुरुष पुलिसकर्मी और महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी करेंगी।

प्रतिबंधित सामग्री पर रोक

परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या किसी भी तरह की लिखित सामग्री ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थियों पर न केवल कड़ी कार्रवाई की जाएगी बल्कि उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

परीक्षा की शर्तें

परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। अंतिम 30 मिनट में किसी को भी शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही परीक्षा खत्म होने से पहले कोई भी परीक्षार्थी केंद्र नहीं छोड़ सकेगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें