पटना। बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 1799 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा आज राज्यभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई जा रही है। परीक्षा बिहार के सभी 38 जिलों में बनाए गए कुल 498 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है।

दो पालियों में हो रही परीक्षा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी। पहली पाली के लिए सुबह 8:30 बजे से रिपोर्टिंग शुरू हुई और 9:30 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया।

तीन स्तर पर जांच

परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए केंद्रों पर तीन लेयर में जांच की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सत्यापन, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। उड़न दस्ते लगातार केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

10 लाख से अधिक अभ्यर्थी

इस भर्ती परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इसी कारण प्रारंभिक लिखित परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जा रही है। 18 जनवरी को हुई परीक्षा में करीब 70 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई थी।

अभ्यर्थियों के लिए सख्त निर्देश

परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि नकल या कदाचार में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।