कुंदन कुमार की रिपोर्ट..

पटना. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने NDA की एकजुटता और बिहार में विकास के दावों को मजबूती से सामने रखा, साथ ही RJD और कांग्रेस पर तंज कसते हुए लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं। चिराग पासवान के चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं पर तिवारी ने कहा कि चिराग NDA के एक प्रमुख नेता हैं और उनके फैसले का सम्मान किया जाएगा।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान हमारे घटक दल के बहुत प्रमुख नेता हैं। निश्चित तौर पर उनका जो निर्णय होगा, उसे लेकर हम बाद में सोचेंगे।” वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह के BJP में शामिल होने और चुनाव लड़ने की अटकलों पर तिवारी ने रहस्य बनाए रखा, सिर्फ इतना कहा, “कुछ दिन इंतजार कीजिए।” यह बयान इस बात का संकेत है कि BJP बिहार में स्टार प्रचारकों और नए चेहरों के जरिए अपनी रणनीति को और मजबूत करने की योजना बना रही है।

क्रेडिट लेने की कोशिश

जातीय जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी द्वारा क्रेडिट लेने की कोशिश पर तिवारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “पहले इन लोगों ने क्यों नहीं कराया? नरेंद्र मोदी जी लोगों की भावनाओं का कद्र करते हैं। जनता की मांग थी, इसलिए केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना का आदेश दे दिया।” तिवारी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी सरकार की तारीफ की और कहा कि यह सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है। यह बयान बिहार में OBC और EBC वोटरों को लुभाने की BJP की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जहां जातिगत समीकरण चुनावी नतीजों को तय करते हैं।

कहा- किसी की हिम्मत नहीं

RJD के दावे पर कि BJP विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार को साइडलाइन कर देगी, तिवारी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “किसी की हिम्मत नहीं कि नीतीश कुमार को साइडलाइन कर दे।” तिवारी ने नीतीश की अगुवाई में NDA की एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर है। उन्होंने RJD और कांग्रेस की महागठबंधन बैठकों पर तंज कसते हुए कहा, “बैठकें कर लें, लेकिन उनकी मंशा बिहार को सजाने या विकास करने की नहीं है। अगर किसी में बिहार को संवारने की मंशा है, तो वह NDA गठबंधन है। आज बिहार सज भी रहा है और संवर भी रहा है।” इन बातों के अलावा तिवारी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जताई और कहा, “लालू जी जल्द स्वस्थ हों, हम भगवती से उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं।”

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें