कुंदन कुमार/पटना। विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सिर्फ 25 सीटों पर सिमटने के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। चुनावी हार के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव के परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मनाने को लेकर सत्ता पक्ष लगातार तंज कस रहा है। मंत्री मदन सहनी ने दावा किया है कि राजद के कई विधायक पार्टी से असंतुष्ट हैं और उनका मन पार्टी में नहीं लग रहा। वहीं रोहिणी यादव के मायके से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी सरकार के मंत्री लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं.

पवन सिंह के गाने पर झूमे बीजेपी नेता

इधर पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में सियासी माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद रवि शंकर प्रसाद और विधायक संजीव चौरसिया समेत कई बड़े नेता भोजपुरी स्टार पवन सिंह के मशहूर गाने जोड़ी मोदी और नीतीश के हिट होई पर गमछा लहराते नजर आए। इस कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंच पर मौजूद सभी नेता उत्साह में झूमते दिख रहे हैं।

रोजगार, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सरकार का जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि बाहर गए श्रमिकों को राज्य में ही रोजगार मिले और बिहार आत्मनिर्भर बने। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए पुलिस दीदी की अवधारणा शुरू करने की बात कही। साथ ही जेलों में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।