वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट..
नालंदा. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बिहारशरीफ के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने देश में जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे। अब जब केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है, तो यह नीतीश कुमार के सपने के साकार होने जैसा है।

कानून में छेड़छाड़ की कोशिश

मंत्री श्रवण ने कहा कि बिहार ने पहले ही अपने स्तर से जातीय गणना कर मिसाल पेश की थी। अब जब यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू होगी, तो इससे वंचित और पिछड़े वर्गों को सामाजिक व आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में ठोस योजनाएं बन सकेंगी। शराबबंदी के मुद्दे पर मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा की ना राधा को नौ मन घी मिलेगा, ना राधा नाचेगी। उन्होंने साफ कहा कि शराबबंदी कानून में छेड़छाड़ की कोशिश की गई, तो बिहार की आधी आबादी, यानी महिलाएं, इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें