पटना. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे और मतदाता सूची से जुड़े बयानों पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब जीवित लोगों को कम और मृत लोगों को ज़्यादा देखने लगे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं दिलीप जायसवाल ने कहा राहुल गांधी को अब जीवित लोग दिखाई कम पड़ते हैं इसलिए वे मृत लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के भ्रामक बयानों से मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, जबकि निर्वाचन आयोग ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सार्वजनिक रखा है।
1 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी को सुझाव देते हुए कहा कि यदि उन्हें वाकई मतदाताओं की चिंता है, तो वे लोगों से आग्रह करें कि वे 1 सितंबर तक चुनाव आयोग की वेबसाइट या BLO के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कराएं और नाम जोड़ने या सुधार की प्रक्रिया पूरी करें उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची से जुड़े हर चरण को खुले मंच पर और कानूनी दायरे में किया है, ऐसे में भ्रम का जाल फैलाना एक गैर-जिम्मेदाराना कदम है।
राहुल गांधी का बिहार दौरा और ‘मृत मतदाता’ बयान
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने हालिया बिहार दौरे के दौरान चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा था कि मतदाता सूची में मृत लोगों के नाम शामिल हैं और उन्होंने तंज कसा था कि मैं मृत मतदाताओं के साथ चाय पी रहा हूं।इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया है। दिलीप जायसवाल ने भी इसे जनता को भ्रमित करने का प्रयास बताया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें