Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा का आयोग बना गया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लगातार चुनाव आयोग से समय मांग रहे हैं कि हमारा प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है, दुख की बात है कि जिस राज्य में चुनाव होने वाले हैं, वहां विपक्ष अगर चुनाव आयोग से मिलना चाहता है तो चुनाव आयोग मिलने का समय नहीं दे रहा है.
राजद नेता ने कहा कि ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने पर तुले हुए हैं, चुनाव आयोग संविधान की धज्जियां उड़ाने पर तुला हुआ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने खुद चुनाव आयोग को पत्र लिखा है लेकिन कोई जवाब नहीं आया. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा का आयोग बन गया है.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा, नीतीश कुमार चुप हैं, ये लोग हार रहे हैं, इसलिए चुनाव आयोग पीछे से उनकी मदद कर रहा है. आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुनाव आयोग समय न दे रहा हो. ये एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करते हैं, एक जगह चुनाव ठीक से नहीं हो रहे हैं, बेईमानी हो रही है.
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रधानमंत्री मोदी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देंगे और पूरा प्रभार अपने हाथ में ले लेंगे. चुनाव आयोग कठपुतली बन गया है. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है कि वोट का अधिकार छीना जा रहा है और चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के साथ बैठक नहीं कर रहा है. यह कहां का न्याय है? चुनाव आयोग ने कभी भी प्रधानमंत्री मोदी और अन्य प्रमुख नेताओं के भाषणों पर कोई कार्रवाई नहीं की.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज सरकार आपको अपना नहीं समझती है और इसलिए आपके लिए कोई काम नहीं किया. आज से आपका दुख मेरा और मेरे हिस्से का सुख आपका. हम दिव्यांग विभाग का गठन करेंगे और पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी सत्ताधारी दल चुप हैं. साजिश करने वाले वही लोग हैं. नीतीश कुमार के लोग गरीबों के वोट कटवा रहे हैं ताकि गरीब को पेंशन और राशन नहीं मिले.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राज्य कार्य समिति की बैठक में लेंगे भाग
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें