Bihar Politics : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के ट्वीट को लेकर तीखा प्रहार किया है. कांग्रेस के अकाउंट से पीएम मोदी का नाम लिए बिना ‘गायब’ ट्वीट किया गया था. जिस पर मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जितना जीवंत संपर्क में रहे हैं शायद ही देश का कोई प्रधानमंत्री रहा हो. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कई बार नॉर्थ ईस्ट गए और वह लोगों से संपर्क करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के युवाओं से, देश के किसानों से, देश के मजदूरों से इतना जीवंत रहे हैं जितना शायद आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं रहा हो. पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार के निर्णय की भी सराहना की है.
सर तन से जुदा की मानसिकता
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना पर मंगलवार को कांग्रेस ने पीएम को निशाने पर लेकर बिना सिर की एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें बिना सिर के एक शख्स को कुर्ता-पायजामे में दिखाया गया था. गायब सिर की जगह गायब ही लिखा गया था. कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की मानसिकता को लेकर सवाल उठाए. भाजपा ने इस जवाबी ट्वीट कर कांग्रेस को सर तन से जुदा की मानसिकता वाला बताया. इसके साथ ही भाजपा ने इस पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें एक शख्स पीठ पीछे खंजर छुपाए सामने देख रहा है.
अकाउंट से इस ट्वीट को अब हटा लिया
कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर बिहार के भाजपा नेता लगातार विपक्ष पर हमला कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस की ट्वीटर अकाउंट से इस ट्वीट को अब हटा लिया गया है. भाजपा को कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम मोदी के नाम का नया मुद्दा दे दिया है. जिस पर भाजपा मजबूती के साथ इसका विरोध करती है. वहीं कांग्रेस पीएम के पर्सनल मुद्दे को लेकर लगातार सफाई देती है. मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे को लेकर पीएम के काम की सरहाना की है और कांग्रेस को घेरा है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें