कुंदन कुमार/पटना: भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के यहां करोड़ों रुपए कैश बरामद होने पर बिहार में सियासत गरमा गई है. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी हो, जो गलत काम किया है, वह नहीं बचेगा. विपक्ष के द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसलिए कार्रवाई हो रही है. 2005 से पहले भ्रष्टाचारी, अपराधियों को  सता का संरक्षण प्राप्त था, जो लोग आरोप लगा रहे हैं, तो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सजायफ्ता है. इन लोगों ने मिलकर 2005 से पहले बिहार को लूटा था.

‘मंत्रियों की बहार है’

वहीं, राजद के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि भवन निर्माण के मंत्रियों की बहार है. लूट खसोट जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. लगातार भ्रष्टाचार का मामला उजागर होता है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं होती है. रिटायर अधिकारी के हाथ में बिहार है और रिटायर अधिकारी बिहार को लूटने का काम कर रहे हैं. अधिकारियों के साथ जेडीयू और बीजेपी के जो मंत्री हैं, उनके संपत्ति का अगर जांच होगा, तो 100-100 करोड़ रुपए उनसे मिलेंगे. इसकी जांच करानी चाहिए. 

‘नीतीश कुमार का राज है’

आप लोग कहते हैं, डबल इंजन की सरकार है, जब जब चुनाव आता है, तब तब यह कार्रवाई होता है. केवल यह दिखाने के लिए की जीरो टॉलरेंस की सरकार चल रही है. सरकार में लूट खसोट चल रही है. मार्च लूट है, यह मार्च का महीना है, जितना लूटना है लूट लीजिए. कौन कहता है कि ना कहेंगे ना खाने देंगे. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का राज है, बिना टेबल के नीचे दिए हुए कोई काम नहीं होता है. अगर एक मोबाइल गुम हो जाए, तो बिना रिश्वत दिए सनहा दर्ज नहीं होता है. 

‘नीतीश कुमार बीमार है’

जिस अधिकारी के यहां छापेमारी चल रही है. चार-चार मशीन लेकर पहुंची है एजेंसी और पैसे गिने जा रहे हैं. भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी पर कब कार्रवाई होगा. जिस तरीके से पटना यूनिवर्सिटी में पत्रकारों पर हमला हुआ है. बहुत ही निंदनीय है. कल जिस तरीके से पत्रकार को पीटा गया. यह सब बीजेपी के गुंडे हैं और एबीवीपी के गुंडे हैं. नीतीश कुमार बीमार है, उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा, अंधा हो चुके हैं, बहरे हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस के हत्थे चढ़ा हार्डकोर नक्सली मधीर मोची, बिहार के कई थानों में दर्ज है मामला