पटना. चुनाव आयोग ने बिहार की अंतिम मतदाता सूची (Bihar Final Voter List 2025) जारी कर दी है. साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इससे पहले SIR को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. इसी बीच काग्रेस नेता कन्हैया कुमार का चुनाव आयोग को लेकर बड़ा बयान आया है.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार आ रहा है, यह चुनावी साल है, और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है. हालांकि, हम चुनाव आयोग से लगातार जो सवाल पूछ रहे हैं, उनमें से किसी का भी जवाब नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि इस बात की निष्पक्ष समीक्षा होनी चाहिए कि जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, वे असली मतदाता हैं या नहीं. जिन लोगों के नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, उनके नाम जोड़ने की एक समय सीमा होनी चाहिए.”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयानों पर उन्होंने कहा, “भाजपा को समस्या है. ऐसा लगता है कि उन्हें राहुल गांधी के नाम को लेकर बुरे सपने आ रहे हैं क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.
कन्हैया कुमार ने कहा कि वे (भाजपा) बस कांग्रेस पार्टी को गाली देकर, राहुल गांधी के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करके और जवाहरलाल नेहरू और भारत के इतिहास के बारे में झूठ फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं. राहुल गांधी की बातों को समझना भाजपा के बस की बात नहीं है. देश राहुल गांधी की बातें समझ रहा है, इसलिए भाजपा अपनी हताशा में बेतुके बयान दे रही है.
ये भी पढ़ें- ‘लोकतंत्र नहीं, राहुल का भविष्य खतरे में’, बीजेपी मंत्री नितिन नबीन का बड़ा बयान, कहा- भारत का अपमान करना कांग्रेस की आदत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें