पटना। बिहार की सियासत इन दिनों और ज्यादा गरमाती जा रही है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिल रही है। साथ ही कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान ने भी तूल पकड़ लिया है।
नित्यानंद राय का पलटवार
लालू प्रसाद यादव के ताजा बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी या INDI गठबंधन के नेता सभी को समझ आ गया है कि 2025 के बिहार चुनाव का परिणाम क्या होगा। वे अपना सूपड़ा साफ होता महसूस कर रहे हैं, इसी वजह से निराशा में बेतुकी बातें कर रहे हैं। राय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, जबकि विपक्ष अब भी “लालटेन युग” की सोच में जी रहा है। उन्होंने विपक्ष पर परिवारवाद, अपराध, नरसंहार, रेप और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि जनता अब विकास चाहती है, इसलिए विपक्ष बौखलाया हुआ है।
कांग्रेस यात्रा से उठी सियासी आंधी
उधर, कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी ने नया मोड़ ले लिया है। प्रधानमंत्री खुद इस मामले पर भावुक हुए, जबकि एनडीए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग कर रहा है। विपक्ष भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में पीछे नहीं है। सोनिया गांधी के नाम से चल रहे INDIA गठबंधन के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया मुझे कांग्रेस की विधवा कहा गया। जर्सी गाय बोलना क्या एक मां का अपमान नहीं है?
लालू यादव का सीधा हमला
लालू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी और बीजेपी को निशाना बनाते हुए लिखा क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि बिहार की माताओं-बहनों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में न लें। यह बिहार है। उन्होंने बीजेपी पर महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। बिहार की राजनीति में यह विवाद अब सीधी लड़ाई के रूप में उभर रहा है। एक ओर एनडीए विपक्ष से माफी की मांग कर रहा है, वहीं लालू और उनके सहयोगी पलटवार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मुद्दा बिहार चुनावी राजनीति का बड़ा हथियार बन सकता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें