पटना. पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक पर एलजेपी-रामविलास नेता अरुण भारती ने जानकारी साझा की. भारती ने इस मौके पर कहा कि शुक्रवार को कार्यकारिणी में पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से 10 प्रस्ताव लाए गए थे जिस पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने इसे पास किया है. उन्होंने बताया कि सबसे प्रमुख हमारी पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव लाया गया है.
सम्मेलन में शामिल होंगे
केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान दो दिनों में बिहार का दौरा करेंगे. पासवान ‘अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन’ में शामिल होंगे. सम्मेलन का आयोजन बिहार के सूक्ष्म खाद्य उद्यमियों को सशक्त करने और देश-विदेश के क्रेताओं को राज्य के फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में मौजूद अवसरों से अवगत कराने के लिए किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री पासवान इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. 9-20 मई को ज्ञान भवन पटना में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
बिहार की राजनीति पर फोकस
मंत्री पासवान के सम्मान कार्यक्रम को लेकर उनकी पार्टी के नेताओं ने चर्चा की. चिराग पासवान बिहार की राजनीति पर भी पूरा फोकस बना कर रखते हैं. हॉल ही में उनके द्वारा बिहार की राजनीति में ज्यादा फोकस रखने के बयान को लेकर यह भी माना जा रहा है कि चिराग विधानसभा के चुनाव में भी उतर सकते हैं. पासवान की पार्टी के नेता संगठन को और अधिक मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए बैठकें कर रहे हैं.
प्रस्ताव पारित किया गया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं. पटना में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पार्टी की तरफ से कई प्रस्तावों को पारित किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में अहम प्रस्ताव पारित हुए. प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि लोजपा(रामविलास) स्वतंत्र पहचान के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी भागीदारी निभाएगी
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें