Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव है. सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक कई घोषणाएं कर रहे हैं. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को नकलची बताया है. तेजस्वी के इस बयान को लेकर मंत्री शीला मंडल ने पलटवार किया है.

शीला मंडल ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने 20 सालों में जो बिहार के लिए अभूतपूर्व काम किया है, वह पूरा बिहार ही नहीं पूरे देश और दुनिया के लोगों ने देखा है. हमारे नेता के किए गए काम और उनके विजन को तो दूसरे राज्यों के लोग अपना रहे हैं. केंद्र सरकार ने बिहार के काम की नकल की है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जीविका का गठन किया तो केंद्र सरकार ने आजीविका शुरू किया था. तो हमारे नेता क्यों दूसरे की नकल करेंगे. वह आज से बिहार का विकास नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को अभी हमारे नेता से सीखने की जरूरत है इस तरह की बयानबाजी वह नहीं करें तो ज्यादा बेहतर होगा.

कैग की रिपोर्ट पर लगे पोस्टर पर शीला मंडल ने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसका जवाब दिया है. जनता के बीच हम लोग जाएंगे और बताएंगे कि क्या सच्चाई है. बिहार की जनता इन लोग के झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ समझ रही है हमारी सरकार बिहार के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है और हमारे नेता का साफ कहना है न हम खाएंगे न किसी को खाने देंगे.

इसे भी पढ़ें- Bihar News: खतरे के निशान के करीब पहुंचा सरयू का जलस्तर, ग्रामीणों में फैली दहशत