बिहार की सियासत में इन दिनों कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी और बिहार पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रतिमा कुमारी पुलिसकर्मियों पर धमकी भरे लहजे में बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने बीच सड़क पर गाड़ी रोके जाने पर पुलिस को “बुखार झाड़ने” और “दिमाग दुरुस्त करने” की बात कह डाली।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में प्रतिमा कुमारी एक पुलिस अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहती हैं – “बुखार झाड़ देंगे बढ़िया से… समझ गया? सारा दिमाग तुम्हारा हम दुरुस्त कर देंगे…” इस दौरान उनके साथ मौजूद कुछ लोग भी पुलिस से बहस करते देखे जा सकते हैं।
कहां और कैसे हुआ विवाद?
घटना पटना के अगमकुआं चेक पोस्ट की बताई जा रही है। प्रतिमा कुमारी का आरोप है कि वह जब भी अपने विधानसभा क्षेत्र से पटना आती हैं, तो उनकी गाड़ी को जानबूझकर रोका जाता है।
विधायक प्रतिमा कुमारी ने इस मुद्दे को सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाते हुए X पर लिखा- ”मा. मुख्यमंत्री जी, जब मैं अपने क्षेत्र से पटना आती हूं तो अगमकुऑ चेक पोस्ट पर ये दोनों SI हमारी गाड़ी को रुकवाते हैं। मैं पूछती हूं कि क्यों गाड़ी रोकी तो बोलते हैं कि बड़े साहब का आदेश है। माननीय मुख्यमंत्री जी, पुलिसिया गुंडागर्दी पर रोक लगाइए।”
पुलिस की ओर से क्या प्रतिक्रिया?
अब तक पुलिस विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह नियमित जांच प्रक्रिया का हिस्सा था और VIP गाड़ियों को भी नियमों का पालन करना होता है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया का इंतजार
घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। विपक्षी दल इसे “VIP रुतबे का दुरुपयोग” बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस खेमे से इस कार्रवाई को “पुलिस की मनमानी” करार दिया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें