कुंदन कुमार/ पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज भाजपा सांसद मनोज तिवारी और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के बयानों ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया। एक तरफ जहां मनोज तिवारी ने महागठबंधन को “ठगबंधन” बताते हुए जमकर हमला बोला, वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर संजय झा ने स्पष्ट किया कि एनडीए में सबकुछ ठीक है।
जहां दिल नहीं मिलता, वहां सत्ता की ललक होती है
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर करारा तंज कसते हुए कहा कि जब किसी दल के दिल में राज्य का विकास सबसे बड़ा मुद्दा होता है तब पोजीशन में भी समझौता कर लिया जाता है। लेकिन महागठबंधन में दिल नहीं मिला है, वहां सिर्फ सत्ता की भूख है। उन्होंने कहा,एनडीए ने समय रहते सीटों का बंटवारा कर लिया, लेकिन महागठबंधन अभी तक सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं कर पाया। नामांकन के पहले चरण का आखिरी दिन है और गठबंधन की स्थिति साफ नहीं है।
ये कैसा गठबंधन है?
तिवारी ने गठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के प्रचार को लेकर कहा कि वे दिनारा और बक्सर जाएंगे जहां लोगों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहाजो बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, वे अब मैदान छोड़कर भाग गए हैं, प्रशांत किशोर अब दिखते ही नहीं हैं। खेसारी लाल यादव को लेकर उन्होंने कहा वह हमारे भाई हैं, लेकिन सेवा एक चुनौती होगी। कैसे करेंगे यह देखना होगा साथ ही उन्होंने जोड़ा कि एनडीए की लहर है लेकिन खेसारी को सफलता मिलेगी या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है।
एनडीए बिहार को नई उड़ान देने जा रहा
अरविंद केजरीवाल पर प्रतिक्रिया देने से तिवारी ने परहेज करते हुए कहा वह हमारे साथी और भाई हैं, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। अंत में तिवारी ने कहा एनडीए बिहार को नई उड़ान देने जा रहा है। जो इसका विरोध करेगा, वह बिहार का विरोध करेगा।
नीतीश कुमार से की मुलाकात
आज बिहार दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को जन्म दे दिया है। अमित शाह आज तरारी और अमनौर में जनसभा करेंगे इसके अलावा पटना में एक कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों को संबोधित भी करेंगे। नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात की वीडियो भी सामने आई है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए चुनावी रणनीति को धार देने में जुट गया है।
परेशानी महागठबंधन में
गृह मंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि मुलाकात चुनावी रणनीति और सभा की योजना को लेकर थी। एनडीए में कोई नाराज़गी या विवाद नहीं है, ये अफवाहें हैं जो जानबूझकर फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर में जगदीशपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिससे साफ है कि एनडीए पूरी तरह सक्रिय और एकजुट है। NDA के नेताओं का दावा है कि इस बार बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है।
चिराग पासवान को लेकर आया बयान
महागठबंधन पर हमला करते हुए संजय झा ने कहा परेशानी तो वहां है, जहां दिन में टिकट दिया जाता है और रात में छीन लिया जाता है। चिराग पासवान को लेकर भी उन्होंने कहा नामांकन के पहले चरण का आखिरी दिन है। अगले कुछ दिनों में सभी एनडीए नेता मैदान में दिखेंगे। एनडीए में सब ठीक है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें