पटना। बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी उठक पटक चल रही है। माना जा रहा है कि बिहार में खेला हो चुका है और केवल उसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। बताया जा रहा है कि मकर संक्राति पर दही चूड़ा खाने का बाद इसका ऐलान हो सकता हैं।

वरिष्ठ पत्रकार केपी मलिक के मुताबिक, ‘लालू यादव के नीतीश कुमार को राजद के साथ आने का न्योता देने, नीतीश कुमार का उस पर चुप्पी साधने और भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप के बीच अमित शाह के पटना जाने की खबरें सियासी माहौल को गर्म कर रही हैं।’

ये भी पढ़ें: हटेंगे नहीं, डटे रहेंगे: 17 दिनों से धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थी, ADM ने आंदोलन वापस लेने की कही बात, प्रशांत किशोर बोले- आमरण अनशन पर बैठा हूं और आगे भी बैठा रहूंगा

उन्होंने आगे कहा कि ‘बिहार की संस्कृति के अनुसार वहां पर मकर संक्रांति पर दही चूड़े का बड़ा महत्व है। इसे देखते हुए मकर संक्रांति के मौके पर नीतीश कुमार-लालू यादव के हाथों दही चूड़ा खाने के बाद ऐलान के दिन के तौर पर देखा जा रहा है।’

सांसद पप्पू यादव ने किया बड़ा दावा

इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मकर संक्राति के बाद बिहार में एक बार फिर से सत्ता बदलेगी। नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होंगे। आगे कहा कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में सियासी खेला होगा। लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार चूड़ा दही खाकर खेला करेंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर: ट्रांसफर-पोस्टिंग का शेड्यूल जारी, चार चरणों में पूरी होगा 1.90 लाख टीचरों का स्थानांतरण, जानें किन्हें मिलेगा इसका फायदा

सांसद पप्पू यादव ने यह भी दावा किया है कि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी पार्टी की सीटें नहीं बढ़ा सकते हैं और न लालू प्रसाद यादव महागठबंधन में अपनी सीट बढ़ा सकते हैं। यह नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव दोनों अच्छे से जानते है। नीतीश और लालू मिलकर लड़ेंगे तो दोनों 2025 के विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट जीतेंगे।