कुंदन कुमार/पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा फिर से वोट चोरी और चुनाव प्रक्रियाओं को लेकर सवाल उठाए जाने पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं और बिहार में ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है, जहां किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश हो। जमा खान ने कहा कि हम जिस प्रदेश में काम करते हैं। वहां नीतीश कुमार जो भी निर्णय लेते हैं, पूरी समझ और विचार के साथ लेते हैं। बिहार में किसी भी समाज के साथ अन्याय नहीं होगा।
तीन नए विभागों पर कैबिनेट में चर्चा
कैबिनेट में तीन नए विभाग बनाने के प्रस्ताव पर भी जमा खान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस विषय पर अभी विस्तृत चर्चा जारी है। उन्होंने साफ कहा कि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेंगे और सरकार उनके निर्देशों के अनुसार आगे बढ़ेगी।
नगर विकास और प्रगति की समीक्षा बैठक
राज्य भर में विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर चल रही बैठकों पर मंत्री जमा खान ने कहा कि समीक्षा बैठकें पहले भी होती रही हैं और यह सरकार की नियमित प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जन प्रतिनिधियों से कहा है कि किसी भी क्षेत्र, समाज या पार्टी के लोगों से जुड़ी अधूरी योजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए, ताकि विकास पूरे राज्य में समान रूप से पहुंचे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



