Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत इन दिनों काफी गरमाई हुई है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज गुरुवार (04 सितंबर) को बिहार एनडीए ने बिहार बंद बुलाया, वहीं दूसरी ओर आरजेडी ने पोस्टर राजनीति के जरिए विपक्ष पर वार कर माहौल गर्म कर दिया।
RJD दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
पटना स्थित आरजेडी दफ्तर के बाहर लगाए गए पोस्टर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरें लगाई गई हैं। पोस्टर पर लिखा गया है, ‘विरोधियों का करेंगे सर्वनाश कहलाएंगे त्रिदेव। जन-जन का है एक ही नारा, पलटू चाचा को कर दो किनारा, तेजस्वी यादव बने मुख्यमंत्री हमारा।’ इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’ कहकर निशाना बनाया गया है।
राहुल, तेजस्वी और अखिलेश को बताया ‘त्रिदेव’
हाल ही में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान (SIR) के विरोध में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन हुआ। इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव साथ थे, वहीं अखिलेश यादव भी शामिल हुए। तीनों नेताओं की मौजूदगी को ही अब ‘त्रिदेव’ की छवि के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है।
चुनाव से पहले बढ़ी सियासी हलचल
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला है। माना जा रहा है कि महागठबंधन के प्रचार अभियान में भी राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव एक साथ मंच साझा कर सकते हैं। ऐसे में आरजेडी समर्थकों का यह पोस्टर माहौल बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
पोस्टर पटना के कुर्जी इलाके में धर्मेंद्र मुखिया नामक आरजेडी समर्थक ने लगवाया है। हालांकि, बीजेपी महिला मोर्चा का कहना है कि जनता ऐसे नारों और पोस्टरों से गुमराह नहीं होगी और चुनाव में महागठबंधन को सबक सिखाएगी।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खोला चुनावी तोहफों का पिटारा, सारण को दिया 878 करोड़ 84 लाख की सौगात
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें