पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों बयानबाजी का दौर जारी है। प्रदेश में एनडीए के भीतर चल रही खींचतान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक बार फिर भाजपा और जदयू पर निशाना साधा है। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है, जहां दोनों दल दिखावे में एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं लेकिन अंदरखाने सबकुछ तय है।
भाजपा ‘हनुमान’ चिराग पासवान का कर रही इस्तेमाल
एजाज अहमद ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अपने ‘हनुमान’ चिराग पासवान का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की पूरी रणनीति नीतीश कुमार को असहज करने की है ताकि चुनाव से पहले माहौल अपने पक्ष में किया जा सके। प्रवक्ता ने कहा कि चिराग पासवान को भाजपा इस तरह पेश कर रही है मानो वे एनडीए से बाहर हैं जबकि असलियत में यह सब एक सोची-समझी चाल है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इस नूरा कुश्ती को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी।
जदयू के लिए जीतन राम मांझी कर रहे बैटिंग
आरजेडी प्रवक्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मांझी इस वक्त जदयू के लिए बैटिंग कर रहे हैं और भाजपा से मिलने वाले सीटों के इंतजार में हैं। एजाज अहमद ने कहा कि मांझी पिता-पुत्र मंत्री पद को बनाए रखने की कवायद में जुटे हैं। उन्होंने जो बयान दिए हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। आरजेडी नेता ने तंज भरे अंदाज में कहा कि मांझी जी की राजनीति अब केवल सत्ता में बने रहने तक सीमित रह गई है।
शह-मात का खेल जारी
एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच शह और मात का खेल जारी है। दोनों ही दल एक-दूसरे को साधने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन यह सारा नाटक बिहार की जनता के सामने अब खुल चुका है। उन्होंने कहा कि एनडीए के अंदरूनी मतभेद दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं और यह गठबंधन अब चुनाव से पहले ही टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। आरजेडी प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम साफ दिखेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें