परिवार और पार्टी से बाहर चल रहे राजद के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार कारण है उनकी कार में लगा पार्टी का झंडा. दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. जिसके चलते उन्होंने पार्टी का झंडा बदला है.

इधर, तेज प्रताप ने आज से जन संवाद की शुरुआत कर दी है. जिसके लिए वो पटना से महुआ के लिए रवाना हुए. तेज प्रताप यादव की गाड़ी पर अब आरजेडी का झंडा नहीं है. तेज प्रताप अपने आवास से निकलने से पहले अपनी गाड़ी पर लगे पार्टी के झंडे को बदल दिया है.

दावा यह भी किया जा रहा है कि परिवार और पार्टी से अलग थलग पड़े तेज प्रताप ने अपनी नई टीम बना ली है. तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ने की पूर्व में ऐलान किया है.

गौरतलब है कि 25 मई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित किया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट संशोधन पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई जारी, इधर विरोध के बीच 15 दिन में 4 करोड़ 53 लाख लोगों के फॉर्म जमा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H