पटना. जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव प्रदेशभर में लगातार प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आज गुरुवार को कहा कि हम तो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और खुद को जनता पर न्योछावर कर दिए हैं.

तेज प्रताप यादव ने विजयादशमी की बिहारवासियों शुभकामनाएं दी. साथ ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. आजादी में संघ के योगदान के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में RSS का कोई योगदान नहीं था.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जी के साथ क्या हुआ था, वह सभी लोग जानते हैं. हम गांधीवादी लोग हैं. हम लोग गांधी को मानने वाले लोग हैं. लाल बहादुर शास्त्री को मानने वाले लोग हैं.

उदित राज ने RSS को बताया आतंकी संगठन: गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा- राहुल गांधी जैसे लोग केवल गाली देना जानते हैं