अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। एनडीए और इंडिया गठबंधन से ऊब चुकी बिहार की जनता अब अपनी उम्मीदें प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी में देखने लगी है। रोहतास नगर पंचायत के मुख्य पार्षद-प्रतिनिधि और समाजसेवी तोराब नियाज़ी ने शनिवार को पटना स्थित शेखपुरा हाउस में आयोजित सभा के दौरान प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जनसुराज एक विचारधारा है
सदस्यता ग्रहण करने के बाद तोराब नियाज़ी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी से जुड़ने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि जनसुराज सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक मजबूत विचारधारा है। उन्होंने कहा मैं प्रशांत जी का सच्चा सिपाही बनकर बिहार बदलाव की इस मुहिम को तेज करूंगा।
पलायन रोकने का संकल्प
नियाज़ी ने जोर देकर कहा कि जनसुराज की सरकार आने पर बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में ही रोजगार सृजन कर गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं को बेहतर अवसर दिए जाएंगे।
शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार का वादा
अपने संबोधन में नियाज़ी ने कहा कि जनसुराज सत्ता में आती है तो बिहार की तस्वीर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी तरह बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार मतदाता केवल जात-पात नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को देखकर मतदान करेंगे और जनसुराज को मौका देंगे।
प्रशांत किशोर के मिशन को मिला नया साथी
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में नियाज़ी का पार्टी से जुड़ना स्थानीय राजनीति में अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि रोहतास और आसपास के क्षेत्रों में उनकी सक्रियता जनसुराज के लिए एक नई ताकत बन सकती है।
जनता की उम्मीदें जनसुराज से
नियाज़ी ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम कर ही राज्य को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनसुराज ही वह विकल्प है, जो बिहार को पलायन और बेरोजगारी की समस्या से बाहर निकाल सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें