पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्ष लगातार सत्तापक्ष पर हमलावर है और अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने में जुटा है। एक ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकालकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए, वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पांच परिवारों ने मिलकर खत्म करने की साजिश की

तेज प्रताप ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवारों ने मिलकर खत्म करने की साजिश की। मैंने अपने दस साल के करियर में कभी किसी के खिलाफ षड्यंत्र नहीं किया, लेकिन इन लोगों ने मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को बर्बाद करने की पूरी कोशिश की। कल मैं इनके चेहरे और चरित्र को जनता के सामने लाऊंगा। उनके इस बयान से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है और सबकी निगाहें उनके खुलासे पर टिकी हैं।

टोपी विवाद ने भी नया मोड़ ले लिया

इधर दरभंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘टोपी विवाद’ ने भी नया मोड़ ले लिया है। मदरसा एजुकेशन बोर्ड के शताब्दी समारोह में नीतीश कुमार के सम्मान स्वरूप टोपी न पहनने पर विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने तंज कसा, “नीतीश कुमार हमेशा अल्पसंख्यकों को टोपी पहनाने का काम करते रहे हैं। हो सकता है बीजेपी के दबाव में उन्होंने टोपी पहनने से इनकार कर दिया हो।”

बहाली का इंतजार कर रहे शिक्षक नाराज

तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री को घेरा और लिखा, “मदरसा शिक्षकों को जबरन बुलाकर नीतीश कुमार ने उनका अपमान किया। महीनों से बहाली का इंतजार कर रहे शिक्षक नाराज हैं। मुसलमानों को बेवक़ूफ़ बनाना बंद करो। नारेबाजी से घबराकर मंत्री स्टेज छोड़कर भाग गए।”

आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर

स्पष्ट है कि बिहार की राजनीति में चुनावी मौसम से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। वोटर अधिकार यात्रा, तेजप्रताप का खुलासा और टोपी विवाद आने वाले दिनों में सियासी माहौल को और गरमा सकते हैं। जनता की नज़र अब नेताओं के बयानों से आगे उनके ठोस एजेंडे और वादों पर होगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें