पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिला उम्मीदवार न केवल अपने राजनीतिक सफर के कारण बल्कि अपनी संपत्ति और लग्जरी जीवनशैली को लेकर भी सुर्खियों में हैं। एनडीए और महागठबंधन की ओर से कुल 63 महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं जिनमें 32 एनडीए से और 31 महागठबंधन से हैं। इन उम्मीदवारों की संपत्ति, गहनों से लेकर लग्जरी गाड़ियों तक, सब कुछ मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोना रमा निषाद सबसे अमीर प्रत्याशी
एनडीए गठबंधन से भाजपा की औराई सीट की उम्मीदवार सोना रमा निषाद इस बार की सबसे धनी महिला प्रत्याशी के रूप में सामने आई हैं। उनके पास दो किलो सोना, छह किलो चांदी और एक टोयोटा कार है। वहीं, जदयू की शिवहर से प्रत्याशी श्वेता गुप्ता भी कम नहीं हैं उनके पास बीएमडब्ल्यू कार और करीब आधा किलो सोना दर्ज है।
हथियार रखने में भी पीछे नहीं महिलाएं
दिलचस्प बात यह है कि इन 63 महिला प्रत्याशियों में से सात ऐसी हैं, जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं। भाजपा की श्रेयसी सिंह (जमुई) रिवाल्वर रखती हैं, जबकि भाजपा की ही रेणु देवी (बेतिया) के पास राइफल और पिस्टल दोनों हैं। जदयू की शालिनी मिश्रा (केसरिया) और एलजेपी की बेबी कुमारी (बोचहां) के पास पिस्टल दर्ज है। महागठबंधन की ओर से राजद की बीमा भारती (रुपौली) और रेखा गुप्ता (बांकीपुर) राइफल की मालकिन हैं। वहीं, कांग्रेस की नीतू कुमारी (हिसुआ) के पास राइफल और पिस्टल दोनों हैं।
लग्जरी गाड़ियों की रेस में आगे महिला प्रत्याशी
वाहनों की बात करें तो जदयू की मनोरमा देवी (बेलागंज) और भाजपा की श्रेयसी सिंह (जमुई) दोनों फॉर्च्यूनर से चलती हैं। जदयू की शालिनी मिश्रा के पास टोयोटा और फॉर्च्यूनर दोनों गाड़ियां हैं, जबकि हम पार्टी की दीपा कुमारी के पास इनोवा क्रिस्टा है। महागठबंधन से राजद की बीमा भारती फॉर्च्यूनर, महिंद्रा एसयूवी और थार जैसी तीन गाड़ियों की मालकिन हैं। कांग्रेस की अमिता भूषण (बेगूसराय) टोयोटा चलाती हैं, जबकि माले की दिव्या गौतम (दीघा) साधारण स्कूटी से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। कई उम्मीदवारों की गाड़ियां अन्य राज्यों के नंबर पर हैं जैसे शालिनी मिश्रा की यूपी नंबर और श्वेता गुप्ता की झारखंड नंबर की कार।
तीन मंत्रियों में रेणु देवी सबसे संपन्न
बिहार की तीन महिला मंत्रियों में भाजपा की रेणु देवी (बेतिया) संपत्ति के मामले में सबसे आगे हैं। उनके पास 510 ग्राम सोना, राइफल, पिस्टल और इनोवा व स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां हैं। जदयू की लेशी सिंह (धमदाहा) के पास 10 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, दो ट्रक और तीन गाड़ियां फॉर्च्यूनर, बोलेरो और महिंद्रा रेक्सन हैं। वहीं, फुलपरास से जदयू प्रत्याशी शीला मंडल अपेक्षाकृत कम संपत्ति वाली हैं, जिनके पास 350 ग्राम सोना और तीन किलो चांदी दर्ज है।
महिला उम्मीदवारों की नई पहचान शक्ति, संपत्ति और स्टाइल
इस बार के चुनाव में महिला प्रत्याशी केवल राजनीतिक संदेश नहीं दे रहीं, बल्कि यह भी दिखा रही हैं कि अब बिहार की राजनीति में महिलाएं सिर्फ प्रतीक नहीं, बल्कि प्रभावशाली और संपन्न चेहरों के रूप में उभर रही हैं। चाहे लग्जरी गाड़ियां हों, महंगे गहने या हथियारों का शौक ये सब मिलकर बताता है कि महिला नेता अब शक्ति और संपत्ति दोनों का नया संगम बन चुकी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

