जमुई/ विजय कुमार कि रिपोर्ट…
बिहार के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को यादगार और प्रभावी बनाने के लिए राज्य भर में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर इस अभियान को ज़मीनी स्तर पर अमल में लाया जा रहा है।
स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करना…
जमुई जिले के कल्याणपुर मोहल्ले स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में इस प्रवेशोत्सव को बेहद अनोखे और रचनात्मक अंदाज़ में मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक और छात्र मिलकर गीत-संगीत, ढोल-बाजे और नृत्य के साथ मोहल्लों में घूम घूम कर लोगों को जागृत कर रहे है। इनका उद्देश्य आसपास के लोगों को जागरूक करना और अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करना है।
शिक्षा के महत्व का संदेश फैला रहे हैं…
स्कूल के एक शिक्षक द्वारा विशेष रूप से लिखे गए गीत पर छात्र-छात्राएं थिरकते हुए शिक्षा के महत्व का संदेश फैला रहे हैं। यह प्रयास लोगों का ध्यान खींच रहा है और कई अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहा है।
बच्चे स्कूल आने को लेकर उत्साहित रहें
विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र सार्दुल ने बताया कि यह पहल सिर्फ नामांकन बढ़ाने की नहीं, बल्कि शिक्षा को एक उत्सव के रूप में प्रस्तुत करने की भी है, ताकि बच्चे स्कूल आने को लेकर उत्साहित रहें।
स्कूल में एडमिशन करवाइए
यह सरकार का अभियान है, प्रत्येक दिन घर घर जाकर लोगों को जगाइए,ओर स्कूल में नामांकन के लिए प्रेरित कीजिए और स्कूल में एडमिशन करवाइए।अभी माहोल बन गया है कि प्राइवेट स्कूल को लेकर, उन्होंने कहा कि अब स्कूल में अच्छे शिक्षक आ गए हैं और बढ़िया शिक्षक पहले से भी है। विद्यालय के माहौल अब बहुत अच्छा है। इसलिए हम लोग मोहल्ले में घूम-घूम कर बच्चों के माता-पिता को जाग रहे हैं कि आप मेरे स्कूल में बच्चों को भेजिए।
पोशाक राशि मिल रहा…
स्कूल में बच्चों को सभी तरह के सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में ना तो फीस लगती है,एक टाइम का बच्चों को खाना भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बैग,पोशाक राशि मिल रहा है उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किसी तरह की कमियां नहीं की जा रही है। इसलिए आप बच्चे को भेजिए,अपनलोग प्राइवेट स्कूलों में पैसे दे देकर परेशान है।
अच्छी शिक्षा भी मिलेगा…
बच्चो कों ट्यूशन भी भेजते है, इससे फायदा क्या है,इसलिए मेरे स्कूल में भेजिए। आपको अच्छी शिक्षा भी मिलेगा। हमलोग घर घर गीत संगीत के माध्यम लोगों को जगा रहे है। मेरा विद्यालय भी किसी विद्यालय से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों को भेजिए डेमो क्लास में फिर देखिए हमारे विद्यालय के शिक्षक लोग कितने अच्छे से पढ़ा रहे है। इधर शिक्षकों के द्वारा इस तरह से प्रयास का गांव में खूब चर्चा हो रही है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें