आमोद कुमार/कोईलवर/भोजपुर। जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध भोजपुर रजनीश को विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश से एक ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब भोजपुर-आरा होते हुए वैशाली (बिहार) की ओर ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद उनके निर्देश पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
NH-922 पर पकड़ा गया ट्रक
शनिवार को वाहन जांच के दौरान बक्सर-पटना फोरलेन (NH-922) पर कायमनगर ओवरब्रिज के समीप एक टाटा कंपनी का छह चक्का डीसीएम ट्रक रोका गया। जांच के दौरान ट्रक के चालक केबिन से सटे डाले में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
दो तस्कर गिरफ्तार, न्यायालय को सुपुर्द
इस कार्रवाई में ट्रक चालक यश विशाल और उसके साथी देव कुमार दोनों निवासी बाकरपुर उत्तरी गंगाजल, वार्ड संख्या-14, थाना रजापाकर, जिला वैशाली-को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
बरामदगी का विवरण
बरामद शराब में ऑफिसर्स च्वाइस ओरिजिनल व्हिस्की (180 एमएल) की कुल 5280 बोतलें शामिल हैं, जो 950.400 लीटर अवैध विदेशी शराब के बराबर है। जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये आंका गया है। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि शराब उत्तर प्रदेश से वैशाली ले जाई जा रही थी।
अभियान रहेगा जारी
छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र के साथ अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा सहित मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



