कुंदन कुमार/ पटना। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद विपक्ष के नेताओं ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की जिसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष हर चीज में राजनीति करें यह उचित नहीं है। इतना बड़ा आतंकियों के ठिकानों को 9 आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया गया और भारतीय सेना सर्वदलीय बैठक बुलाकर के भारतीय सेना के हौसला अफजाई करने का काम किया। सरकार को अपना काम इमानदारी से कर रही हैं
सारी बातों की जानकारी दी जाएगी
पीएम मोदी के नेतृत्व में जो हो रहा है और जिस तरह से हमने 9 आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने का काम किया इसके लिए पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद है। विपक्ष शायद भूल रहा है कि आने वाले समय में सत्र आ ही रहा हैं। प्रत्येक जून जुलाई में तो सत्र होता है जून में जब सत्र होगी उस समय सारी बातों की जानकारी दी जाएगी।
बिहार के दौरे पर राहुल
वहीं 15 मई को राहुल गांधी बिहार (bihar rahul gandhi visit) के दौरे पर आने पर कहा राहुल गांधी राष्ट्रीय जनता दल के नाव पर चढ़ने के लिए आ रहे हैं। राहुल गांधी तेजस्वी के नाव पर चढ़ते हैं या तेजस्वी राहुल के नाव पर चढ़ते हैं यह जनता देखने के लिए बेताब है।
हमने देश का एक जवान खो दिया
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा,हमने देश का एक जवान खो दिया है, छपरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। हम और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। हम इस वीर सपूत को नमन करते हैं और हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें