कुंदन कुमार, पटना। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्दे नजर रेलवे द्वारा दिल्ली और एनसीआर के लिए पार्सल सेवाओं पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेल के सभी स्टेशनों पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग बंद कर दी गई है।

16 अगस्त से बहाल होंगी पार्सल सेवाएं

यह प्रतिबंध 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। 16 अगस्त से पार्सल सेवाएं बहाल हो जाएंगी। इस अवधि में ना तो दिल्ली की ओर से पार्सल भेजे जा सकेंगे और ना ही वहां से मंगाई जा सकेगी। यह रोक सामान्य ट्रेनों के पार्सल डिब्बों के साथ-साथ लीज वाले ट्रेनों के डिब्बे पर भी लागू होगी।

हालांकि समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को इसमें छूट दी गई है। उधर रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ाने और प्लेटफार्म खाली रखने के निर्देश जारी किए गए हैं ।प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- पटना में 15 अगस्त से नहीं शुरू होगी मेट्रो, सामने आई यह वजह, जानिए कहां तक पहुंचा काम?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें