पटना। राज्य के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया जा रहा है। पटना समेत बिहार के 40 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वर्ष 2027 तक कुल 240 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। इसके तहत सभी प्लेटफॉर्म को फुट ओवरब्रिज (FOB) से एस्केलेटर के जरिए जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी। पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, दानापुर, मोकामा, बक्सर, आरा, सासाराम, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जैसे बड़े स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। मार्च महीने से एस्केलेटर लगाने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को लाभ

इस योजना से बुजुर्ग, दिव्यांग और भारी सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी। जिन स्टेशनों की री-मॉडलिंग होनी है, वहां प्रत्येक प्लेटफॉर्म को एफओबी से जोड़ने के लिए एस्केलेटर अनिवार्य किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया में ही इसका प्रावधान रहेगा।

पटना जंक्शन पर 8 नए एस्केलेटर

पटना जंक्शन पर एक साथ 8 नए एस्केलेटर लगाने की स्वीकृति दी गई है। इसके बाद स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म और एफओबी आपस में एस्केलेटर से जुड़ जाएंगे। प्रतिदिन करीब दो लाख यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। फिलहाल चार एस्केलेटर स्टेशन पहुंच चुके हैं और उनके स्थान भी तय कर लिए गए हैं।

इन स्टेशनों पर बढ़ेगी संख्या

पटना, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, आरा, बक्सर, गया जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जैसे स्टेशनों पर भी एस्केलेटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही, 50 हजार से अधिक दैनिक यात्रियों वाले स्टेशनों पर एफओबी की संख्या बढ़ाकर भीड़ और हादसों की आशंका कम की जाएगी।