पटना। शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के शिक्षा विभाग ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में 72 शिक्षकों के चयन की घोषणा की है। चयनित शिक्षकों को 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती अवसर पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें शिक्षकों को 30 हजार रुपये और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा।
29 महिला शिक्षक भी होंगी सम्मानित
शिक्षा विभाग के अनुसार, चयनित शिक्षकों में से 29 महिला शिक्षक शामिल हैं। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जा रहा है, जिन्होंने नवाचारी और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य से शिक्षा जगत में अलग पहचान बनाई है। इस वर्ष राज्य सरकार ने पुरस्कार की राशि को दोगुना कर दिया है। पहले जहां 30 से कम शिक्षकों का चयन होता था, वहीं इस बार रिकॉर्ड 72 शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है।
पटना और गया जिले के शिक्षक भी शामिल
पटना जिले से तीन शिक्षकों का चयन हुआ है—
फुलवारी शरीफ, इसोपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्विवेदी
खुशरूपुर स्थित पीएमश्री महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका अंकिता कुमारी
मनेर के उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक विलफ्रेड हेनरी
गया जिले से दो शिक्षकों को यह सम्मान मिलेगा—
बांके बाजार प्रखंड, मध्य विद्यालय नावाडीह के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार
अतरी प्रखंड, प्राथमिक विद्यालय पाली की प्रधान शिक्षिका कुमारी आरती सिंह
गयाजी का गौरव और परिवार की खुशियां
गया के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को इससे पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं। खास बात यह है कि उनके बड़े भाई वीरेंद्र कुमार को पिछले वर्ष यह पुरस्कार दिया गया था। वीरेंद्र कुमार ने अपने विद्यालय को मॉडल स्कूल घोषित कराने के साथ ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए “चिल्ड्रन बैंक” और अभिभावकों को जोड़ने के लिए “अभिभावक के नाम पाती अभियान” जैसी अनोखी पहल की थी। ICT आधारित लाइव क्लासेस शुरू कर उन्होंने शिक्षा के नए आयाम खोले। उनके प्रयासों से छात्रों को राष्ट्रीय सामवेद छात्रवृत्ति परीक्षा और नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली। गया के इन शिक्षकों की उपलब्धियां और राज्यभर से चुने गए शिक्षकों का योगदान शिक्षा जगत में प्रेरणा का स्रोत है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें