सुपौल/ जुबैर अंसारी की रिपोर्ट…
रामनवमी के शुभ अवसर पर (bihar ram navami 2025 supaul bihar news) रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (bihar ram navami 2025)के बीच भव्य शोभा यात्रा (shobha yatra supaul) निकाली गई। उक्त शोभा यात्रा में स्थानीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने भी हिस्सा लिया। शोभा यात्रा की शुरुआत वीरपुर बसमतिया रोड (bihar ram navami 2025 news supaul bihar) स्थित काली मंदिर से हुई। जो पुरानी बाजार हटिया चौक से होते हुए सुभाष चौक, कारगिल चौक, चकबंदी चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, वर्मा सेल, फिजिकल मॉडलिंग सेंटर, गोल चौक, मेन रोड ,भगत मोहल्ला, आई बी मोड, एसडीएम आवास रोड, हॉस्पिटल मोड, थाना रोड होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची।

श्री राम के जय घोष से गूंज उठा…


संपूर्ण वीरपुर (bihar ram navami 2025)जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा। भगवा ध्वज के साथ राम नाम का जय जय कार अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा था। हर चौक चौराहे पर शोभा यात्रा में (supaul bihar news) शामिल श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी के साथ साथ शरबत की भी व्यवस्था की गई थी।

मनमोहक झांकी भी निकाली गई…


शोभा यात्रा में राम जानकी लक्ष्मण, भरत ,शत्रुघ्न, हनुमान की मनमोहक झांकी के साथ साथ अघोरी नृत्य के अलावे कई मनमोहक झांकियां भी निकाली गई। शोभा यात्रा की एक झलक पाने के लिए महिला पुरुष अपने घर के आगे घंटो इंतजार करते दिखे।