पटना। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का मामला इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है। इस मामले में पूरी राजनीतिक पार्टियों भी कूद पड़ी है। कोई इसे लालू परिवार का अंदरूनी मामला बता रहा है तो कोई तेजस्वी यादव पर तंज कस रहा है। कई लोग तो लालू यादव से इस मामले में को खत्म कर बेटी को न्याय दिलाने की बात कह रहे है।

मांझी ने कही ये बात

वहीं RJD नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा इसमें हमें क्या कहना है, ये उनका अंदरूनी मामला है। जहां तक विधायक दल के नेता का सवाल है। 5-10 लोग चुनेंगे तो ये सच है कि लालू जी तेजस्वी का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि एक जघन्य अपराध हुआ है। रोहिणी आचार्य ने जिस तरह से बातें उजागर की हैं, इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। लेकिन इसके बावजूद, वे जिद्दी हैं। हम ये बहुत पहले से कह रहे थे जब उन्होंने कहा था कि वे इतने सारे रोज़गार पैदा करेंगे। हमने कहा था कि वे बकवास कर रहे हैं कोई भी ठंडे दिमाग से ऐसा नहीं कह सकता। हम बिहार की आम जनता को हमारी बात समझने और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के काम को आगे बढ़ाने के उनके दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद देते हैं।

कल राजद ने की थी हार की समीक्षा

राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली हार की समीक्षा शुरू कर दी है। पार्टी ने सोमवार को जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया है। गौरतलब है कि राजद ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे महज 25 सीटों पर ही जीत मिली।

ये लोग रहे मौजूद

सोमवार को हुई राजद की इस समीक्षा बैठक में जीते व हारे हुए सभी विधयकों को बुलाया गया था। इसके साथ ही बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।