कुंदन कुमार/पटना। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रेस वार्ता में राज्य में चल रहे सड़क और पुल निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-3 योजना और केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत राज्य में 1,29,990 बसावटों को जोड़ने, 1,33,675 किलोमीटर सड़कों और 4,655 पुलों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

अब तक की उपलब्धि

मंत्री ने कहा कि अब तक 1,20,876 बसावटों को 1,19,915 किलोमीटर सड़कों से जोड़ा जा चुका है। इसके साथ ही 2,750 पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है।

पीएमजीएसवाई और सात निश्चय पार्ट-3 का काम

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब तक 38,057 किलोमीटर सड़कों और 1,163 पुलों का निर्माण किया गया है। वहीं सात निश्चय पार्ट-3 योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों की सड़कों को चरणबद्ध तरीके से पक्कीकरण किया जा रहा है। भूमि उपलब्धता वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य हो रहा है।

ईडी रेड और टेंडर विवाद पर मंत्री का बयान

विभागीय अभियंताओं के ठिकानों पर ईडी की रेड को लेकर मंत्री ने कहा कि यह विभाग का विषय नहीं है और ईडी अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे टेंडर मिलने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सूची सार्वजनिक की जाएगी।