पटना. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने संबंधी बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता अब जनता के बीच स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के बाद भी देश की कमान संभालते रहेंगे।

क्या कहा सम्राट चौधरी ने?

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “ये लोग अब नेता नहीं बनेंगे, मोदी जी इनके लिए कोई जगह नहीं छोड़ेंगे। देश ने तय कर लिया है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही भारत का विकास होगा।”

उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राजद खुद अपने गढ़ में कमजोर हो चुकी है और राहुल गांधी के समर्थन में दिया गया बयान “हास्यास्पद” है।

राहुल गांधी को लेकर तेजस्वी का बयान

तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर विपक्षी गठबंधन (INDIA) सत्ता में आता है तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार होंगे।