Bihar School Closed: बिहार में ठंड और मौसम की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पटना जिलाधिकारी ने आज गुरुवार (8 जनवरी) को एक बार फिर 8वीं कक्षा तक के स्कूल को 11 जनवरी तक के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।

डॉ. त्यागराजन एसएम ने जारी निर्देश में साफ तौर पर कहा कि, जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई 11 जनवरी तक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा। वहीं, कक्षा 8वीं से ऊपर की कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं। हालांकि प्री बोर्ड / बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

पटना के अलावा बांका में भी स्कूल बंद करने को लेकर आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों (प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) को यह निर्देश दिया कि ठंड के कारण कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई 12 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगी। वहीं, 8वीं से ऊपर तक की कक्षाएं पहले की तरह 10.30 बजे से 3.30 बजे तक चलेंगी।

जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने अपने पत्र में कहा है कि मौसम विभाग के अनुसार, बांका जिले में अधिक ठंड और विशेष रूप से सुबह-शाम में कम तापमान एवं घना कोहरा छाए रहने के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें- पटना के बाद अब गया सिविल कोर्ट को मिली RDX से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप